UP Flood: भारी बारिश के (Heavy Rainfall) बाद वाराणसी में गंगा (Ganga) का रौद्र रूप नजर आ रहा है, काशी की गलियां और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। हालात ये हैं कि मणिकर्णिका घाट (Manikarnika ghat) पर छत पर चिताएं जलाई जा रही हैं और गलियों में नाव (boat) चल रही हैं। आपको बता दें कि वाराणसी (Varanasi) में गंगा (Ganga) का जलस्तर 1978 की बाढ़ के बाद... इस बार रिकॉर्ड ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है। यहां
अस्सी घाट, दशाश्वमेध और शीतला घाट पर पानी सीढ़ियां पार कर सड़क तक पहुंच चुका है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और NDRF टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरत रही हैं।
वाराणसी (Varanasi) में एक तहसील, 26 गांव और 21 मोहल्ले बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। वहीं गंगा और वरुणा नदी का उफान हालात को और भी गंभीर बना रहा है,
अब तक 1000 से अधिक परिवारों के करीब 4000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इनमें से 2700 से अधिक लोग प्रशासन के राहत शिविरों में ठहरे हुए हैं। जिला प्रशासन ने 18 बाढ़ राहत शिविर बनाएं हैं, जो पूरी तरह सक्रिय हैं।बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।
#upflood #FloodinVaranasi #VaranasiGangaGhatFlood #BanarasGhatFlood #KashiGhatFlood #SamneghatFloodBanaras #FloodinBanaras #FloodinKashi #FloodinVns #FloodSituationinVaranasi #riverganga
~CO.360~ED.106~GR.124~HT.96~